Trendy Necklace Design : इस दिवाली एथनिक वियर के साथ पहने ये ट्रेंडी ज्वेलरी, देंगी ट्रेडिशनल लुक

महिलाओं को एथनिक कपड़े पहनना बहुत पसंद होता है। लुक को पूरा करने के लिए ज्वेलरी को आउटफिट के साथ जोड़ा गया है। एथनिक वियर के साथ ज्वेलरी आपकी खूबसूरती बढ़ाती है। महिलाएं सोने से लेकर चांदी और ऑक्सीडाइज्ड तक कई तरह के गहने पहन सकती हैं। लेकिन अगर आप ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो यहां से ट्रेंडी ज्वेलरी आइडिया भी ले सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी न सिर्फ आपके आउटफिट पर खूब जमेगी बल्कि आपको ट्रेंडी लुक भी देगी। इससे इस खास मौके पर आपकी शान बढ़ जाएगी। इस रक्षाबंधन पर किस तरह की ट्रेंडी ज्वेलरी पहनी जा सकती है
लेयर्ड ज्वेलरी
इस नेकलेस में छोटी-बड़ी कई परतें होती हैं। इसीलिए इसे लेयर्ड नेकलेस कहा जाता है। यह आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बना देगा। इस तरह की ज्वेलरी आप किसी खास मौके पर या फिर ऑफिस में भी पहन सकती हैं।
जेमस्टोन ज्वैलरी
ये ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है। वे पन्ना, माणिक, नीलमणि या मोती जैसे रत्नों से बने होते हैं। अगर आप क्लासी लुक और कलरफुल लुक चाहती हैं तो इस तरह की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
मीनाकारी ज्वेलरी
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप कुंदन, पोल्की या मीनाकारी वर्क वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस तरह के ज्वेलरी डिजाइन खास मौकों या शादियों के लिए खूब जंचेंगे।