
Infinix Zero 30 : Infinix Zero 20 के उत्तराधिकारी के रूप में Infinix Zero 30 5G को कंपनी ने पिछले महीने MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। अब Infinix Zero 30 4G को लेकर एक लीक सामने आया है जहां इसके रेंडर्स देखे गए हैं। इसमें फोन के डिज़ाइन के साथ-साथ कुछ स्पेसिफिकेशन भी दिखाए गए हैं।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी कंपनी Infinix Zero 30 4G पर काम कर रही है जो जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन के बीच में पंच होल डिजाइन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले होगा और बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिखाई दे रहे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि AMOLED डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस मॉडल में MediaTek Helio G99 चिपसेट है। इसमें एलईडी फ्लैश की भी सुविधा के साथ प्राइमरी कैमरा 108MP का बताया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP कैमरे के साथ आ सकता है।