Fashion

ये Short Choli design साड़ी और लहंगे को देंगे ग्लैमरस लुक, नए ब्लाउज डिजाइन करे ट्राई

Short Choli design : फैशन में आए दिन नए-नए बदलाव आ रहे हैं और कई बार हम इन बदलावों को खुशी-खुशी स्वीकार कर लेते हैं तो कई बार झिझकते हैं। खासतौर पर जब हम नए ब्लाउज डिजाइन ट्राई करते हैं। आज हम आपको कुछ सेलेब्स की तस्वीरें दिखाएंगे जिन्होंने एथनिक लुक में बेहतरीन शॉर्ट चोली फ्लॉन्ट की है। अगर आपको उसका लुक पसंद है तो फैशन में हर दिन नए बदलाव आते हैं जिनहे आप ट्राई कर सकते है। खासकर जब हम नए ब्लाउज डिजाइन ट्राई करते हैं तो हम हमेशा सोचते हैं कि कौन सी नेकलाइन हमें सूट करेगीऔर कौन सी स्लीव्स हमें स्टाइलिश लुक देगी। तो आइये आपको हम कुछ डिज़ाइन और फोटोस दिखते है-

Short choli design : लेकिन आप ट्रेंड के अनुसार और अपने बस्ट साइज को ध्यान में रखते हुए अपने लिए ब्लाउज डिजाइन(design) चुन सकती हैं। जैसे आजकल लॉन्ग चोली के बजाय शॉर्ट चोली डिजाइन का चलन ज्यादा दिख रहा है। तो आप इसे दोबारा बना सकते हैं।

Join WhatsApp Group

हाल्टर नेक चोली (Halter neck bra)

हॉल्टर नेकलाइन चोली का चलन नया नहीं है। इस तरह की ब्रा का क्रेज महिलाओं में पहले से ही होता है। जी हां, अब हॉल्टर नेकलाइन्स भी शॉर्ट लेंथ चोलियों (short length cholis)में देखने को मिल रही हैं। इस तरह की चोली को आप साड़ी, लहंगे और शारा के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आपके कंधे बहुत चौड़े हैं तो इस तरह की ब्रा नहीं पहननी चाहिए इससे आपके कंधे चौड़े दिखेंगे।


आपको हमेशा हॉल्टर नेकलाइन चोली के साथ रिवर्स पल्लू साड़ी पहननी चाहिए। हॉल्टर नेकलाइन वाली चोली के साथ स्ट्रेट पल्लू साड़ी अच्छी नहीं लगती। इस तरह की चोली को आप सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि लॉन्ग स्कर्ट, शरारा, पलाज़ो आदि के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

 

Blog Cover Pic

स्वीटहार्ट नेकलाइन शॉर्ट ब्लाउज (Sweetheart Neckline Short Blouse)

इस तरह की नेकलाइन आपको एथनिक के साथ-साथ ग्लैमरस लुक (Glamorous look) भी दे सकती है। आप शॉट लेंथ ब्लाउज़ डिज़ाइन का विकल्प भी चुन सकती हैं। Short choli design साड़ी या लहंगे के लिए डिजाइनर इस तरह के ब्लाउज का चुनाव करें तो बेहतर होगा। अगर आप डीप नेकलाइन पहनने में कंफर्टेबल हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।


ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन (Bralette blouse design)

इस तस्वीर में आप एक्ट्रेस को ब्रालेट ब्लाउज में देख सकते हैं। ब्रालेट ब्लाउज का चलन लंबे समय से महिलाओं के बीच लोकप्रिय है। इस तरह के ब्लाउज को आप सिर्फ साड़ी ही नहीं लहंगे या शारा के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ब्रेस्ट साइज छोटा हो या बड़ा, आपको बाजार में नए डिजाइन के ब्रालेट ब्लाउज(blouse) मिल सकते हैं। आप कोई भी डिजाइन कैरी कर सकती हैं, जिसमें आप कंफर्टेबल हों।

ब्रालेट ब्लाउज़ लहंगे और साड़ियों के साथ भी अच्छे लगते हैं। आपको बस इतना करना है कि उनकी धारियों पर ध्यान देना है। अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप स्ट्रैप को थोड़ा चौड़ा कर सकते हैं और पतले कंधों के साथ आप स्ट्रैप को पतला रख सकते हैं।

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!