Tech

Xiaomi का यह फोन 1TB स्टोरेज और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन डिस्प्ले के साथ बाजार में मचा रहा तहलका

Xiaomi Civi 3 : Xiaomi ने गुरुवार को चीनी बाजार में Xiaomi Civi 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया। Xiaomi Civi 2 के उत्तराधिकारी के तौर पर यह फोन डुअल सेल्फी कैमरे से लैस है। Xiaomi का यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC और 4500mAh बैटरी द्वारा संचालित है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Xiaomi Civi 3

Xiaomi Civi 3 Price

Xiaomi Civi 3 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,300 रुपये) है। 12GB + 512GB Storage वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,600 रुपये) और 16GB + 1TB Storage वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,200 रुपये) है। इसके उपलब्धता की बात करें तो फोन चीन में Pre-Order के लिए उपलब्ध है। जिसके कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन Adventure Gold, Coconut Grey, Mint Green और Rose Purple में उपलब्ध है।

Xiaomi Civi 3

Xiaomi Civi 3 Features

Xiaomi Civi 3 में 6.55 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass से प्रोटेक्शन मिलता है। यह फोन Octa Core मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 5G SoC से लैस है। फोन में 16GB रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज है। शाओमी का यह फोन Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलता है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Xiaomi Civi 3

Xiaomi Civi 3 Camera

Xiaomi Civi 3 में कैमरा सेटअप के संदर्भ में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का सेकेंडरी अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 MP का तृतीयक मैक्रो कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में ऑटोफोकस के साथ 32 MP का प्राइमरी कैमरा और 32 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यह फोन USB टाइप सी पोर्ट, 5जी, 4जी, डुअल सिम सपोर्ट, एनएफसी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.3 और GPS कनेक्टिविटी से लैस है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Xiaomi Civi 3

Google News
Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!