Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

करंट लगने से एक ही गांव के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

UP News : जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा गांव के महतो टोले में खेत के पास बिजली के तार में करंट उतरने से एक ही गांव के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भारी हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना के बाद कस्बे में शोक छा गया। ग्रामीणों के मुताबिक, खेतों में फसल और जानवरों की सुरक्षा के लिए लगाई गई बाड़ में करंट फैलने से तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने खेत में करंट लगने से मरे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे भेज रहे हैं। इस घटना के बाद सख्त निर्देश दिए गए। ग्रामीणों से अपील की गई कि देहात क्षेत्र में कहीं भी केबल लगी हो तो पुलिस को सूचना दें, ताकि पुलिस केबल लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर सके।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV