Fashion

Tops Collection : स्टाइलिश और फैशनेबल लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिज़ाइनर टॉप, देखें डिजाइन

Pretty Top Collection : कॉलेज  जाने  वाली लडकिया अक्सर टॉप और जींस पहनना पसंद करती है इसके लिए वो तरह तरह की फैशन ट्राई करती है ताकि वो स्टाइलिश दिख सके । और हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम हर दिन नए फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं। आजकल बाजार में आपको कई तरह के टॉप मिल जाएंगे, जो देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं और अगर इन्हें सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो आप बहुत अच्छे भी लगेंगे। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ स्टाइलिश और फैशनेबल टॉप्स लेकर आय जिन्हें आप कॉलेज जाने के लिए स्टाइल कर सकती है ।

Tank top

Tops Collection : स्टाइलिश और फैशनेबल लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिज़ाइनर टॉप, देखें डिजाइन

टैंक टॉप एक ऐसा टॉप है जिसे हम किसी भी जींस के साथ आसानी से स्टाइल कर सकते हैं। अगर आप अपने लुक में कंट्रास्ट जोड़ना चाहती हैं, तो जींस या स्कर्ट के साथ सिंपल टैंक टॉप पहनें। अगर आप वेकेशन पर जा रही हैं तो अपनी मिनी स्कर्ट को टैंक टॉप और ब्लेज़र के साथ स्टाइल करके नया लुक पा सकती हैं, जो काफी स्टाइलिश लगता है।

Balloon Sleeve Top

Tops Collection : स्टाइलिश और फैशनेबल लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिज़ाइनर टॉप, देखें डिजाइन

बैलून स्लीव टॉप भी काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप जींस के साथ बैलून स्लीव टॉप को स्टाइल करती हैं तो यह आपके लुक को बैलेंस करने का काम करेगा। आप जींस के साथ वाइट बैलून स्लीव टॉप ट्राई कर सकती हैं और साड़ी के साथ प्लेन बैलून स्लीव टॉप पहन सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लगेगा।

Peplum top

Tops Collection : स्टाइलिश और फैशनेबल लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिज़ाइनर टॉप, देखें डिजाइन

पेप्लम टॉप बहुत प्यारा लगता है। अगर इसे सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं। ऑफिस जाने वाली लड़कियां अपनी मिनी स्कर्ट या ट्राउजर के साथ पेप्लम टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आजकल कई महिलाएं साड़ी के साथ पेप्लम टॉप को ब्लाउज की तरह पहनती हैं, जो देखने में बहुत अच्छा लगता है। आप चाहें तो यह लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!