नवानगरसिंगरौली

Singrauli पुलिस और खनिज विभाग की कार्यवाही में अवैध रेत व खनिज का परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध खनिज के रोकथाम हेतु संयुक्त कार्रवाई करते हुए नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयले के भंडारण के साथ एक अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को भी खनिज विभाग ने जप्त किया है।

Also Read – सिंगरौली में खनिज विभाग व खुटार पुलिस ने अवैध 70 टन कोयला के विरुद्ध की कार्यवाही!

आपको बता दें की यह कार्यवाही सिंगरौली में नवागत कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में खनिज अधिकारी ए.के.राय द्वारा खनिज अमले एवं नवानगर थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी के साथ पुलिस बल के सहयोग से भकुआर गांव में अवैध भण्डारण खनिज कोयले के उपर छापामार कार्यवाही की गई।

Also Read – Singrauli खनिज विभाग ने अवैध तरीके से बोल्डर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को किया जप्त

इस कार्यवाही के दौरान भकुआर गांव में विभिन्न स्थलों पर अवैध रुप से भण्डारित लगभग 15 टन अवैध कोयला को जप्त किया गया है। इसी दौरान भकुआर के ट्रैक्टर क्रमांक MP66-A4678 वाहन मालिक जितेन्द्र शाह को भी अभिवहन पास रायल्टी पर्ची के बिना रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्त कर थाना नवानगर में खड़ा कराया गया है।

Also Read – Big Action : सिंगरौली में अवैध खनिज रेत का परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!