मध्यप्रदेश

दर्दनाक हादसा : बस में सवार युवती का उल्टी के दौरान गाड़ी की टक्कर से सर धड़ से अलग

Accident : मध्य प्रदेश के खंडवा में सोमवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। छैगांव माखन के पास युवती उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से मुंह बाहर निकाल रही थी तभी साइड से आ रही आइशर गाड़ी से उसका सिर टकरा गया, जिससे उसका सिर फट गया। हादसे में उसकी आंखें और सिर का ऊपरी हिस्सा बाहर गिर गया।

खंडवा पदमनगर थाना पुलिस के अनुसार केवलराम सर्विस बस MP12 P8118 को जब्त कर चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है। यह मामला छैगांव माखन थाना क्षेत्र का है जहां हादसा हुआ। हादसे में इंदौर के तेजाजी नगर निवासी राजकुमारी पिता चीकू (7) की मौत हो गई। राजकुमारी का परिवार मूल रूप से सिंगोट का रहने वाला था। लेकिन रोजी-रोटी के सिलसिले में वे तेजाजी नगर चले गए। बच्ची को खून से लथपथ बस से खंडवा लाया गया उसके बाद एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने बस पर पथराव कर दिया।

यह हादसा कैसे हुआ ?

इस हादसे के सम्बन्ध में मौसी छवि बाई ने कहा की सराय गांव में अमावस्या के दिन देवी की पूजा की जाती है। इसलिए मैं राजकुमारी को परिवार सहित बस में बैठकर सराय जा रहा थी। बस छैगांव माखन के पास रफ़्तार से चल रही थी, तभी राजकुमारी उल्टी करने लगी तो अपना सिर खिड़की से बाहर निकाल ली। उलटी करने के बाद वह अपना सिर अंदर कर ली, लेकिन बस ने इतना जोर से झटका दिया कि बगल में बैठी राजकुमारी के सिर से शीशा टकरा गया और उसका सिर आइशर गाड़ी से टकराया, जिससे उसका शीशा टूट गया और वह साइड से भाग गया। वहीं पुलिस का कहना है कि उल्टी करते समय युवती का सिर आयशा की कार से टकरा गया।

हादसे की जानकारी नहीं होने पर आक्रोशित परिजनों ने पथराव कर दिया

राजकुमारी की मौत के बाद परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। उन्होंने बताया कि राजकुमारी के परिवार में पिता, माता सुनीता, दो भाई और एक बहन है। माता-पिता को लड़की की मौत के बारे में सूचित नहीं किया गया था ताकि वे परेशान न हों। उनसे यह कहा गया की आप आइए राजकुमारी ठीक है। घटना की खबर लगते ही परिजन इंदौर नाका पहुंचे। वहां बस पर पथराव करते-करते इंदौर रोड बस स्टैंड तक बस पर पथराव करते रहे। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, पथराव की घटना में बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।

Google News

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!