
Mahoba Accident News : यूपी के महोबा शहर के कोतवाली क्षेत्र में एचपी पेट्रोल पंप के सामने हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दादा के पोते की मौत हो गई। दरअसल ट्रक चालक दादा को कुचलने के बाद स्कूटी में फंसे मासूम बच्चे को बेरहमी से करीब 3 किमी तक घसीटता ले गया। फिलहाल पुलिस ने गंभीर मामला दर्ज कर शवों को दो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीते दिन महोबा कस्बे में 6 वर्षीय सात्विक अपने दादा उदित के साथ घर के बाहर खड़ी स्कूटर पर बैठा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ट्रक के चालक ने दोनों को बेरहमी से कुचल दिया। तभी डंपर चालक स्कूटी पर बैठे 6 वर्षीय पोते सात्विक को बेरहमी से करीब 3 किमी तक हाईवे पर घसीटता ले गया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 67 वर्षीय उदित नारायण और उनका पोता सात्विक बाजार जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी।
दादा उदित की मौके पर ही मौत हो गई और सात्विक को स्कूटी के साथ दो किलोमीटर तक घसीटा गया। यह सड़क हादसा कानपुर-सागर हाईवे NH86 पर हुआ है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राहगीरों द्वारा सड़क पर पत्थर और बोल्डर फेंके जाने के बाद आखिरकार ट्रक रुक गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। ट्रक चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।