मध्यप्रदेश : पुलिस की बड़ी कार्यवाई,55 लाख के साथ 08 सूदखोर गिरफ़्तार
Madhya Pradesh: Big action of police, 08 usurers arrested with 55 lakhs
मध्यप्रदेश (MADHYA PRADESH NEWS)के आदिवासी बाहुल्य जिले अनूपपुर में सूदखोरों(USURER)के खिलाफ पुलिस (POLICE)ने सख्त कार्रवाई की है।और 08 सूदखोरों को गिरफ्तार किया है।दरअसल कोल कंपनी में काम करने वाले आदिवासी मजदूरों को अधिक ब्याज दर पर पैसा देकर सूदखोर कमाई करते थे।
सूदखोरी के मामले की शिकायत को एसपी SP अखिलेश पटेल ने गंभीरता से लिया।और कोतमा अनुभाग के थाना भालूमाड़ा, थाना कोतमा और थाना रामनगर से जानकारी इकट्ठा की गई।इसके बाद कार्रवाई के लिए 10 टीमें गठित की गईं। इसके बाद सूदखोरों और दलालों पर कार्रवाई की गई।
SINGRAULI NEWS : उप स्वास्थ्य केंद्र ओवरी के सुंदरीकरण में हो रहा गुणवत्ताविहीन कार्य।
उनके पास से 55 लाख रुपये नगद, 160 चेकबुक, 710 नग ब्लैंक चेक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पैनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र, 80 अंकसूची, 25 ऋणपुस्तिका, सैकड़ों कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज, कोरे नोटराइज्ड दस्तावेज और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अनूपपुर पुलिस ने 8 सूदखोरों को गिरफ्तार किया है।जबकि दो आरोपी रामचरण केवट और वीरन राय फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अलग टीम गठित की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों केखिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 एवं 3,4 मध्य प्रदेश ऋणियों से संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
SINGRAULI NEWS रोजगार मेला : 3761 आवेदनो से कंपनियों ने 1852 को सर्टलिस्टेड किया !