Encounter : उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में ढेर,Watch Video
Umesh Pal murder accused Arbaaz killed in encounter

उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बताया जाता है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने नेहरू पार्क जंगल में यह मुठभेड़ हुई। बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि 24 फरवरी की शाम विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। आज थाना क्षेत्र के धूमनगंज में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में शामिल अरबाज को मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पास से पिस्टल बरामद हुई है।
अरबाज पर आरोप है कि वह उस दिन इस्तेमाल की गई गाड़ी का ड्राइवर था। इस घटना में उसने फायरिंग की थी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान अरबाज की मौत हो गई।
“मिट्टी में मिलाने का अभियान” शुरू, उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जय हो !! pic.twitter.com/JGx2xz2iHg
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) February 27, 2023
प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उमेश पाल 2005 के बसपा विधायक राजू हत्याकांड का अहम गवाह था। इस हत्याकांड का आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद है
पुलिस के मुताबिक उमेश पाल पर कहीं से घर जाते समय हमला किया गया। जैसे ही वह कार से बाहर निकले, एक युवक ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान अन्य युवकों ने उन पर बम फेंकना शुरू कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा, ‘शाम करीब पांच बजे उमेश पाल पर हमले की जानकारी मिली थी. जैसे ही वह अपने घर पहुंचे, उन पर हमला कर दिया गया. इस घटना में उमेश पाल की मौत हो गई।’