UP Police : माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान
नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिये एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गयी।UP Police ने त्वरित कार्यवाही कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुँचाया।

उत्तर प्रदेश के चंदौसी जिले में पुलिस की मदद (UP News) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। मदद मांगने वाला पुलिस का शुक्रिया अदा करते नहीं थकता। दरअसल, यहां के एक अस्पताल में भर्ती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन जब अस्पताल में महिला को मच्छर ने काटा तो उसके पति ने मदद के लिए यूपी पुलिस को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई।
माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान
नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिये एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गयी।#UP112 PRV 3955 ने त्वरित कार्यवाही कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुँचाया।
‘माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’ –
नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिये एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गयी। #UP112 PRV 3955 ने त्वरित कार्यवाही कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुँचाया।#UPPCares@sambhalpolice pic.twitter.com/WTrK7o8bhY
— UP POLICE (@Uppolice) March 20, 2023