Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

रीवा सहित इन 5 जिलों के शहरी पथ विक्रेता नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे।

Urban street vendors from these 5 districts including Rewa will participate in the Republic Day Parade in New Delhi.

प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना में लाभान्वित 10 शहरी पथ-विक्रेता और उनके परिजन कर्त्तव्य पथ नई दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड में अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इन पथ-विक्रेताओं को केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आमंत्रित किया है। जिन पथ-विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है, उनमें भोपाल, सीहोर, खण्डवा, रतलाम एवं रीवा के हितग्राही शामिल हैं।

नोडल अधिकारी के तौर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के अधिकारी आसिम खान और दुर्गेश तिवारी समन्वय का कार्य देखेंगे। शहरी पथ-विक्रेताओं का दल 24 जनवरी को नई दिल्ली पहुँचेगा, 25 जनवरी को नेशनल वार मेमोरियल और प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण करेगा। देशभर से पहुँचे प्रतिनिधि मण्डल से केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी चर्चा करेंगे।

Rolls Royce Specter भारत में हुआ लॉन्च,कीमत 7.5 करोड़ !

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

urjanchaltiger.com में उत्तर प्रदेश की खबरे लिखता करता हूं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV