रक्तदान कर पुलिस अधिकारी ने मनाया जन्मदिन।

रीवा।। रीवा मे लोकायुक्त निरीक्षक श्री अनूप सिंह जी ने *प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के माध्यम से संजय गांधी स्मृति अस्पताल रीवा मे भर्ती गीता यादव उम्र 55 वर्ष की मरीज को रक्त देकर जिन्दगी बचाए।श्री सिंह ने सुबह वृक्षारोपण किया, शाम को रीवा के कई गरीब बस्तियों में खाद्यान्न वितरण का कार्य किया उसके पश्चात रात 9 बजे ब्लड बैंक पहुँच कर रक्तदान कर मानवता की मिशाल कायम किए।
मरीज के परिजनों ने रक्त मिलनें की खुशी में फूल माला से स्वागत करतें नजर आए साथ ही ब्लड बैंक में उपस्थित चिकित्सकों तथा सुरक्षाकर्मियों को मिष्ठान वितरण कर प्रशन्नता जाहिर किये ।
इस अवसर पर प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के अध्यक्ष अवनीश तिवारी, उमेश यादव जी, आरक्षक सुभाष पांडेय जी (लोकायुक्त पुलिस रीवा), समाजसेवी जावेद खान जी, विपिन तिवारी जी, पीयूष पांडेय जी जी, मुकेश सोनी जी एवं उपेन्द्र कुशवाहा जी रहे उपस्थित।
