मोरवा थाने में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

बैढ़न कार्यालय।। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मोरवा थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने लोगों से अपील की है कि शासन द्वारा जारी आदेशों का गंभीरतापूर्वक पालन करें। मोरवा मस्जिद के सदर द्वारा भी आश्वासन दिया गया है कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के तहत थी त्योहारों का निर्वहन किया जाएगा।


ज्ञात हो कि त्यौहारों के मद्देनजर बाजारों में भीड़ बढ़ने लगती है जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा और भी बढ़ जाता है।


अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव पाठक की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व प्रबुद्ध जनों को बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक तौर से त्योहारों को मनाने पर पाबंदी लगाई गई है। तथा पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार बीते त्योहारों में हमारा सहयोग सभी के द्वारा किया गया है उसी प्रकार आगे भी सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान कहीं भी सार्वजनिक तौर पर किसी भी प्रकार की मूर्ति, झांकी अथवा ताजिए की स्थापना नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही शासन द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button