मोरवा पुलिस ने ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते हुए 12 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 150 लीटर महुआ शराब जब्त की

बैढ़न कार्यालय।। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण जिले में अवैध शराब एवं नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली कि सतत निगरानी में मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा आज पंजरेह बस्ती में चार लोगों को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। बीते  कुल 3 दिनों में 12 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

आज दोपहर में एक टीम रवाना कर मुखबिर द्वारा बताए स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें 4 घरों से करीब 50 लीटर महुआ शराब एवं बड़ी मात्रा में महुआ वाहन बरामद हुआ जिस पर शराब रखने वाले सुखराम साकेत संजय कुमार रामवृक्ष एवं सरिता साकेत के खिलाफ 34 क आबकारी अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी मोरवा द्वारा पिछले 3 दिनों में अलग-अलग स्थानों डुमरिया टोला महदैया पडरी गैस गोदाम चटका से संतोष रमेश बूअली बैगा पार्वती विजय जयसवाल राम प्रसाद सिंह आदि लोगों से 100 लीटर से अधिक हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई है।

आज की गई कार्रवाई में प्रधान आरक्षक डी एन सिंह संतोष सिंह अरविंद चौबे राजवर्धन सिंह जयराम गुप्ता आरक्षक संजय परिहार विष्णु रावत शामिल थे।


 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button