मोरवा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप 

बैढ़न कार्यालय।। 

सिंगरौली जिले में अवैध शराब तशकरों के खिलाफ़ पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह निर्देशन व ए एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी के सतत निगरानी में  मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी को लगातार सफलता मिल रही  है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी ने बीती रात नशे के विरुद्ध एक और सफल कार्यवाही करते हुए  एक युवक को 56 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में धारदार हथियार के साथ घुमते एक युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी मोरवा पुलिस ने की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात झिंगुरदह खदान के पास स्थित एक निजी कंपनी में महुआ शराब की बिक्री करने जा रहे दिलीप कुमार भारती पुत्र गौरीशंकर निकासी पंजरेह को 56 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ,साथ ही धारदार हथियार लेकर संदिग्ध हालत में घुमते उमेश मिश्रा निवासी साईं कालोनी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।

आपको बता दे की मोरवा पुलिस द्वारा एक सप्ताह के अंतराल में 14 हाथ भट्टी महुआ शराब विक्रेताओ के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 300 लीटर शराब जप्त किया गया।मोरवा पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

उक्त कार्यवाहीं में सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष चंदेल, अजीत सिंह, अरविंद चौबे, डी एन सिंह, राजवर्धन सिंह, बृहस्पति पटेल, आरक्षक मंगलेश्वर व संजय परिहार शामिल रहे।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button