उत्तर प्रदेशहिन्दी न्यूज

UP : विधायक,उनकी पत्नी और बेटे पर मामला दर्ज

भदोही।। निषाद पार्टी के भदोही से विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ रिश्तेदार को कथित तौर पर धमकी देकर उसकी संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज हुआ है ।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि यह प्राथमिकी गोपीगंज थाने में दर्ज की गयी है, जो मिश्रा, उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु के खिलाफ चार अगस्त को कृष्ण मोहन तिवारी की ओर से दर्ज करायी गयी है ।


तिवारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है, ‘‘विधायक और उनके परिवार वालों ने मेरी (तिवारी की) संपत्ति हड़पी है,बंधक बनाया और धमकी भी दी है ।’’तिवारी खुद को विधायक का रिश्तेदार बताते हैं।

S.P. ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। तिवारी और उसके परिवार वालों को सुरक्षा मुहैया करायी गयी है।


सिंह ने बताया कि विधायक के खिलाफ 72 मामले चल रहे हैं । वह 2017 का विधानसभा चुनाव निषाद पार्टी के टिकट पर जीते थे । हाल ही में एक व्यक्ति को धमकी देने के कारण उन पर गुंडा एक्ट लगा था । विधायक को जिलाधिकारी की अदालत ने अपना पक्ष रखने के लिए 13 अगस्त तक का समय दिया है ।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button