Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

बलिया नगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बने दयाशंकर सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता टून जी पाठक से भेंट कर लिया आशीर्वाद

सं.लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों में पहले चरण की आज वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही प्रदेशभर में भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में बलिया नगर विधानसभा से भाजपा ने दयाशंकर सिंह को टिकट दिया है। 

बलिया नगर विधानसभा सीट से पिछले दिनों भाजपा में शामिल वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र कुमार पाठक उर्फ टून जी पाठक प्रबल दावेदार बताये जा रहे थे। उक्त क्षेत्र में टून जी पाठक का खासा प्रभाव तथा दबदबा बताया जाता है। परन्तु उक्त विधानसभा क्षेत्र से दयाशंकर सिंह को टिकट मिलने के बाद स्थितियां स्पष्ट हो गयी हैं। 

टिकट मिलने के बाद दयाशंकर सिंह ने टून जी पाठक से मुकालाकात कर उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया। 

इस दौरान टून जी पाठक ने दयाशंकर सिंह को अपना भरपूर समर्थन तथा आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान श्री पाठक ने कहा कि पार्टी के हित के लिए वह सदैव ऐड़ी चोटी क जोर लगाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे तथा दयाशंकर सिंह को विजय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Live TV