Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

ललितपुर बाल संप्रेक्षण गृह से पांच बाल अपराधी फरार,3 पुलिसकर्मी सस्पेंड।

ललितपुर जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां बाल संप्रेक्षण गृह से पांच बाल अपराधी फरार हो गए हैं। राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह से भागे पांच बाल अपराधियों के मामले में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को जालौन पुलिस ने चोरी के वारदात में तीन बाल अपचारीयों को उत्तर प्रदेश के ललितपुर संप्रेक्षण गृह में भेजा था। दो बाल अपचारी को मध्य प्रदेश के गंजबासौदा जिले के नाराहट से चोरी की वारदात में पकड़ा गया था। जिन्हें 21 सितंबर को बाल संप्रेक्षण गृहभेजा गया था। 

पांचों ने मिलकर बाल संप्रेक्षण गृह के लोहे के दरवाजे को उखाड़ दिया। और परिसर की ऊंची दीवार फांद कर शनिवार सुबह भाग निकले। संप्रेक्षण गृह का दरवाजा टूटा हुआ और पांचों को गायब थे। कर्मचारियों ने जब यह देखा तो उनके के पसीने छूट गए।  सुरक्षाकर्मियों ने उनकी खोजबीन की मगर उनका कहीं पता नहीं चला।  घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार व अन्य अधिकारी संप्रेक्षण गृह पहुंचे। पुलिस की टीमों को पांचों बाल अपचारीओं की तलाश में लगाया गया है। सूत्रो की माने तो पुलिस ने देर रात तक 2 को पकड़ लिया था। जबकि 3 की अभी तलाश जारी है।

राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह से भागे पांच बाल अपराधियों के मामले में लापरवाह तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, होमगार्ड कमांडेन्ट व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने भी सख्ती बरती है। 


Also Read :

सिंगरौली आएंगे CM शिवराज,कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व !

देखिए गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का नया अंदाज़, बुलेट पर सवार होकर माता के दर्शन करने पहुँचे।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV