Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

शर्मनाक : किसने गंदा किया हॉस्टल का बाथरूम ? जानने के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए !

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां हॉस्टल की लड़कियों के कपड़े उतरवाकर जांच की गई। हॉस्टल की एक छात्रा ने आरोप लगाया है, कि बाथरूम गंदा होने के कारण जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ के किठौर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 6 सितंबर को अपनी बेटी का एडमिशन एक प्राइवेट स्कूल हॉस्टल में करवाया था। 12 सितंबर को उसने अपनी भांजी का एडमिशन भी इसी स्कूल हॉस्टल में करवाया।

व्यक्ति का कहना है कि 19 सितंबर को उसकी भांजी ने फोन करके अपने बीमार होने की सूचना दी। जब अपनी भांजी को स्कूल से लेकर डॉक्टर के पास गए, तो उसने इस शर्मनाक घटना के बारे में बताया, कि हॉस्टल के बाथरूम में पानी नहीं आ रहा था। और किसी छात्रा को पीरियड्स होने के कारण बाथरूम गंदा हो गया। इस बात का पता लगाने के लिए हॉस्टल के प्रबंधन द्वारा छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच कराई गई।

इस विषय में पीड़ित परिवार का कहना है, कि शर्मनाक घटना की जानकारी मिलने के बाद जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया, तो उन्होंने अभद्रता की। फिर पुलिस को सूचना देकर वह अपनी बच्ची को स्कूल से ले आए। साथ ही अन्य अभिभावक भी अपनी बच्चियों को लेने स्कूल पहुंच गए।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा है, कि उनके पास इस प्रकार की शिकायत आई है। उन्होंने एसपी देहात और सीओ को जांच करने के आदेश दिए हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

तो वही स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। विद्यालय की प्राचार्य का कहना है, सभी आरोप निराधार हैं। जिस बच्ची ने आरोप लगाया है, उसे पुलिस की मौजूदगी में बयान लेकर परिजनों को सौंप दिया गया था। विरोधियों के द्वारा इस प्रकार के घिनौने आरोप लगाए जा रहे हैं।


Top Story 

कुदरत का करिश्मा,महिला ने एकसाथ 2 बेटे और एक बेटी को दिया जन्म !

Weight Loss : वजन घटाना है तो रोने का सही समय जान लीजिए !

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV