Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

समाज सेवी युवा विकास रघुवंशी ने ली भाजपा की सदस्यता।

सोनभद्र।। विंढमगंज जनपद सोनभद्र कचनरवा निवासी विकास रघुवंशी ने रविवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल के सानिध्य में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।विकास रघुवंशी ने योगी जी और मोदी जी की प्रेरणा से में प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए उत्साहित किया,और आज मुझे सदस्यता ग्रहण कराया गया।इसलिए मैं योगी जी मोदी जी और सभी भाजपाई पदाधिकारी को धन्यवाद देता हूं, जो मुझे छोटे से गांव में रहने वाले लड़के को भाजपा में शामिल किया मैं अपने कर्तव्यों का निष्ठावान पूर्वक निर्वाह करूंगा।अमरेश पटेल ने स्वागत किया। उनके सुख-दुख में शामिल रहने की बात कही।

भाजपा में सभी वर्ग व जाति के लोग जुड़े हैं।भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार कर रही है।उन्होंने कहा कि जो लोग उनके साथ जुड़े हैं,वे भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता जनसेवा में जुटे हुए हैं।उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले विकास रघुवंशी का स्वागत किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख बंशीधर,ब्लाक जी, प्रमुख पति शशांक मिश्रा जी कोन,राकेश तिवारी जी ,श्रवण जायसवाल जी ,अलखनारायण शुक्ला जी ,शिव कुमार गुप्ता जी, बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV