Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Dibrugarh Express के 10 से 12 डिब्बे उतर गए पटरी से नीचे, चार की मौत

Dibrugarh Express Accident : चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोंडा में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौत हो गई। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी पुष्टि की है। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया की 2:30 बजे के लगभग अचानक तेज आवाज आई और फिर पता चला की ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त

यह हादसा मोतीगंज झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा गांव के पास हुआ है। जहां स्थानीय पुलिस और RPF मनकापुर मौके पर राहत कार्य कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने गोंडा जिले में 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात स्वीकारी और उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य और समुचित इलाज तेज करने का आदेश दिया।

इन हॉस्पिटलों को किया गया अलर्ट

सीएस मनोज कुमार सिंह ने हादसे की जानकारी मुख्यमंत्री को दी और उन्होंने अपने मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की। उसके बाद सीएम गोण्डा ज़िला प्रशासन से लगातार सम्पर्क में है। रेलवे मेडिकल वैन मौके पर पहुंची। वहीं घायलों को इलाज के लिए गोण्डा बलरामपुर कौशाम्बी बाराबंकी और सिधार्थनगर के सभी CHC PHC, ज़िला हॉस्पिटल अलर्ट मोड पर किए गए हैं। वहीं लखनऊ के KGMC बलरामपुर और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल को भी अलर्ट पर किया गया है।

हेल्प लाइन नंबर

  • एलजेएन-8957409292
  • जीडी- 8957400965

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के हेल्पलाइन नंबर

  • कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
  • फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
  • मारियानी (MXN): 6001882410
  • सिमलगुड़ी (SLGR): 8789543798
  • तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
  • डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV