Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

30 लाख के हेरोइन के साथ सिंगरौली का 03 तस्कर हुआ गिरफ्तार।

सोनभद्र (नौशाद अन्सारी)।। 30 लाख के हेरोइन,स्विफ्ट कार के साथ सिंगरौली के तस्कर को स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को विगत कई दिनो से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद में अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है।इस सूचना पर अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह,सर्विलांस सेल प्रभारी सरोजमा सिंह,हिंदुआरी चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी थी।

इस टीम को बजरिये मुखबिर के द्वारा सूचना मिला के हिंदुआरी मोड़ के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन लेकर आने वाला है यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते है।तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम ने दबिश देकर उक्त जगह से 3 आरोपी को स्विफ्ट कार के साथ पकड़ लिया।पकड़े गये व्यक्ति के निशानदेही पर उसके 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।पकडे गये हेरोइन की कीमत 30 लाख ₹ है।कार को सीज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कौन है ये आरोपी 

आरोपी का नाम देवेश प्रताप सिंह पुत्र कुंज बिहारी सिंह निवासी पचयोरा बैढन,कुन्दन वर्माकर पुत्र सुरेश वर्माकर निवासी अमलौरी कालोनी बैढन,दीपेन्द्र सिंह पुत्र श्रीराम सिंह निवासी ओबरा है।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Reply

Live TV