Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

50 मासूमों का यौन शोषण करने वाला जल्लाद जूनियर इंजीनियर पहुंचा जेल।

50 बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक जुनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ CBI को काफी पहले से इनपुट मिल रहे थे। पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया 17 नवंबर 2020 की शाम को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 


आरोपी इंजीनियर रामभवन, हमीरपुर से ट्रांसफर के बाद चित्रकूट में सिंचाई विभाग ऑफिस के सामने किराये के घर में रहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2012 में एक लड़की की आत्महत्या में इसका नाम आने के बाद से वह एसडीएम कालोनी में रहने लगा था।


CBI ने मंगलवार को बांदा से आरोपी रामभवन को गिरफ्तार किया है। CBI ने बताया कि उसे जल्दी कोर्ट में पेश किया जाएगा अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जुनियर इंजीनियर पिछले 10 साल से बच्चों का कथित रूप से यौन शोषण कर रहा था। अधिकारियों को तलाशी के दौरान आठ मोबाइल फोन, करीब आठ लाख रुपये नकदी,सेक्स टॉय,लैपटॉप और बड़ी मात्रा में बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री के अन्य डिजिटल सबूत मिले हैं। आरोपी बच्चों के फोटो खींचता था और वीडियो भी बनाता था फिर उन्हें पॉर्न साइट्स को बेचता था। 

50 मासूमों का यौन शोषण करने वाला जल्लाद जूनियर इंजीनियर पहुंचा जेल। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह छोटे बच्चों को लालच देकर जाल में फंसाकर उनको शिकार बनाता था। वह बच्चों को मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स देकर उनका मुंह बंद रखता था। उसने इसी तरह एक के बाद एक बच्चों को शिकार बनाया। गिरफ्तारी के बाद जूनियर इंजीनियर को जेल भेज दिया गया है। 

जनवरी में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्‍यूरो (NCRB) के डाटा के अनुसार, भारत में हर रोज 100 से अधिक बच्‍चों का यौन शोषण होता है। पिछले साल के मुकाबले इसमें करीब 22 फीसदी का उछाल आया है। 

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Reply

Live TV