Road Accident : प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर हाइवे पर सरगम तिराहे के पास शुक्रवार की रात डंपर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक भागने के चक्कर मे 300 मीटर तक डंपर में फंसे बाइक चालक और बाइक को घसीटता रहा।
हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डंपर को क्रेन से हटाया और करीब एक घंटे के बाद शव को बरामद किया। थाना क्षेत्र के सरगम तिराहे के पास बाइक सवार एडीए रोड होते हुए मिर्जापुर हाइवे पर पहुंचा तभी शहर से मिर्जापुर की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने करीब 11:15 बजे उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
इसके बाद डंपर ड्राइवर व खलासी चलती गाड़ी से कूदकर भाग गए। यह घटना देखकर वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने शव को देख कर बताया कि मृतक राकेश चौरसिया जेल रोड का रहने वाला था।