Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र के ढखेरवा रोड पर बुधवार की रात करीब 11 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीन पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के कांति देवी इंटर कॉलेज के पास दो तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार दो बाइक पर पांच युवक सवार थे। बाइक की चपेट में आने से पांच युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़े हैं। यात्रियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। इनमें से एक की मौत हो गई। दोनों की अस्पताल में मौत हो गई। धौरहरा थाना पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में मातम का माहौल है। अस्पताल पहुंचते ही परिजन फूट-फूट कर रोने लगे।
मृतक के नाम
- राजेश (30 वर्ष) पुत्र दयाराम निवासी नरैना बाबा कस्बा धौरहरा
- नीरज चौहान (35 वर्ष) पुत्र मनोहर निवासी भटपरवा थाना खमरिया
- रोहित जायसवाल पुत्र मेवालाल निवासी रिछौना थाना लहरपुर, जिला सीतापुर
गंभीर रूप से घायल
- संजय जायसवाल निवासी देवीपुरवा
- सुनील जायसवाल निवासी देवीपुरवा थाना धौरहरा