UP News : उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है, लेकिन प्रशासन के सभी क्षेत्रों में रिश्वतखोरी इतनी प्रचलित है कि पुलिस निरीह लोगों का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में सामने आया है। बहादुरगढ़ थाने में मुंशी ने एक युवक की शिकायत की पुष्टि करने की बजाय उससे 1 किलो जलेबी मांग ली। जलेबी लेने के बाद ही मुंशी ने अपना काम किया।
बताया गया कि युवक चंचल कुमार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के कन्नोर गांव का रहने वाला है। शनिवार की रात वह दवा की तलाश में निकला था। इसी दौरान उनका मोबाइल फोन खो गया। वह मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर बहादुरगढ़ थाने पहुंचा। जिसे लेकर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने पहले तो चंचल कुमार को लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा। इसके बाद चंचल कुमार ने मोबाइल फोन खोने की लिखित शिकायत दर्ज करायी।
चंचल कुमार के मुताबिक, थाने में मौजूद कर्मचारी ने कार्रवाई से पहले एक किलो मिठाई, जलेबी या बालूशाही लाने की मांग की और उसके बाद ही कार्रवाई करने को कहा। मजबूरन चंचल कुमार को थाने से निकलना पड़ा और वह पहले एक किलो जलेबी लेकर आए। जिसके बाद उसकी सुनवाई थाने में हो सकी।