Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Dengue मरीज को Platelets की जगह मोसम्मी का जूस चढ़ाने से हुई मौत !

प्रयागराज। UTN उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू के एक मरीज को कथित तौर पर प्लाज्मा की जगह मौसमी का जूस चढ़ा दिया गया।  जिससे उसकी मौत हो गई।उत्तर प्रदेश के एक फर्जी ब्लड बैंक यूनिट का कथित तौर पर पदार्फाश करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को एक स्थानीय पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मामले में मीडिया से कहा कि जनपद प्रयागराज में झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मोसम्मी का जूस चढ़ा देने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिये गए आदेशों के क्रम में तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। एवं प्लेटलेट्स पैकेट को जाँच हेतु भेजा गया है। उन्होंने कहा, मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV