प्रयागराज। UTN । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू के एक मरीज को कथित तौर पर प्लाज्मा की जगह मौसमी का जूस चढ़ा दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई।उत्तर प्रदेश के एक फर्जी ब्लड बैंक यूनिट का कथित तौर पर पदार्फाश करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को एक स्थानीय पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मामले में मीडिया से कहा कि जनपद प्रयागराज में झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मोसम्मी का जूस चढ़ा देने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिये गए आदेशों के क्रम में तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। एवं प्लेटलेट्स पैकेट को जाँच हेतु भेजा गया है। उन्होंने कहा, मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दोषी पाए जाने पर हॉस्पिटल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 20, 2022