Uttar Pradesh बरेली के इज्जतनगर में प्लाट को लेकर दो गैंगवार के बीच शनिवार सुबह को जमकर फायरिंग हुई। जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। इस पूरे घटना का विडियो वायरल होने पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है की ”उत्तर प्रदेश में जंगलराज,गुंडाराज कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।”
https://twitter.com/yadavakhileshje/status/1804437150643212542
दो गैंग के बीच 100 राउंड फायरिंग
उन्होंने यह भी लिखा है की भाजपाराज में उत्तर प्रदेश के बरेली में बीच सड़क पर दिन दहाड़े दो गैंग के बीच 100 राउंड फायरिंग हो रही है और आमने-सामने गोलियां चल रही हैं। वहीं बिल्डर ने प्लॉट कब्जे के लिए भाड़े के गुंडे भेजे, तो दूसरे पक्ष ने भी यही किया। इस बारे में बरेली पुलिस को पहले से पता था की कब्जे को लेकर झगड़ा होगा लेकिन SSP ने कोई एक्शन नहीं लिया।
Uttar Pradesh में चल रहा फ़िल्मी अंदाज में गैंगवार
इस फायरिंग से सड़क पर दहशत फैल गई। जहां लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। वहां भय और दहशत का माहौल था। एक गाड़ी तो फिल्मी स्टाइल से दूसरे पक्ष के गुंडों को कुचलने के लिए बहुत तेजी उसी की ओर दौड़ने लगी। उस क्षेत्र में केवल उन्हीं गैंगवार के फायरिंग की ही आवाजें गूंज रही थी।
यह भी पढ़े : Singrauli के इन अतिथि शिक्षकों को किया गया ब्लैकलिस्ट