अनपरा(सोनभद्र)।।भारत सरकार में हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बनीं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अनपरा सोनभद्र निवासी अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट लव वर्मा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रोजगार के लिए सिफारिश की है।
लव वर्मा जो वर्तमान समय में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा संचालित भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के उपकप्तान है। 8 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता और 2015 एशिया कप विजेता बनने में प्रमुख भूमिका अदा कर चुके हैं।
अनपरा सोनभद्र में रहकर छोटे-छोटे बच्चों को निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण भी देते हैं, दिव्यांग होने के बावजूद शिक्षित, होनहार है। लव वर्मा को जीवनयापन करने के लिए रोजगार का साधन न होने के कारण इनका खेल प्रभावित हो रहा है। इनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इनके योग्यता के आधार पर इन्हें रोजगार देने का आग्रह किया है।
बता दें कि लव वर्मा 26 जुलाई को अनुप्रिया पटेल से नई दिल्ली आवास पर मुलाकात की थी और अपनी पीड़ा को उनके समक्ष रखा था। उसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा भरोसा दिया गया था कि वे इस विषय पर कार्यवाही अवश्य करेंगी।
लव वर्मा के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जी द्वरा मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखने पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून राशीद ने कहा कि ये एक बहुत अच्छी खबर हैं दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड के लिए, वे इसके लिए केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जी को धन्यवाद देते है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहले से भी लव वर्मा के मदद के लिए आगे आती रहीं हैं। अब हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिस तरह से खेलों के लिए आगे आकर बढ़ावा दे रहे उसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा जो लगभग 7 वर्षों से रोजगार के लिए भटक रहे उस पर पूर्ण विराम लगाते हुए जरूर रोजगार देंगे।
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की सीईओ ग़ज़ल खान, अध्यक्ष मुकेश कंचन, उपाध्यक्ष सुनील स्वतंत्र, सेलेक्टर आशीष श्रीवास्तव, बोर्ड के समस्त पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जी को धन्यवाद दिया है एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आशाएं जग गयीं हैं ।