Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Crime News : कलयुगी निर्दयी माँ ने बच्चे को फावड़े से काटकर दे दी बलि ! देखिए वीडियो

Crime News : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। आपको बता दे की एक निर्दयी मां ने अपने 4  साल के मासूम बच्चे को तंत्र-मंत्र के चक्कर में बलि दे दी। यह घटना सुल्तानपुर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के धनौडीह गांव का है।

Read Now : Crime Patrol एपिसोड श्रद्धा वाकर मामले पर आधारित है ? Sony TV ने बताया सच

जहाँ एक महिला ने अपने चार साल के मासूम बच्चे को फावड़े से काटकर काली माता को बलि दे दी. मासूम बच्चे की हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला के बारे में बताया जा रहा है कि उसका कथित तौर पर एक तांत्रिक के साथ संबंध था। वह तांत्रिक महिला से कहा था कि वह जो चाहती है उसे पाने के लिए अपने बच्चे की बलि देनी होगी. तांत्रिक के झांसे में आकर महिला ने अपने मासूम बच्चे की ही बलि दे दी।

अपने बच्चे की हत्या करने वाली गिरफ्तार महिला का नाम मंजू देवी बताया जा रहा है जो अपने बच्चे को काली माता की मूर्ति के सामने जमीन पर सुलाकर फावड़े से काटकर उसकी बलि दे दी। सुल्तानपुर की पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में बताया है की यह  घटना सुल्तानपुर जिले की गोसाईगंज थाना क्षेत्र धनौडीह गांव का है। इस घटना की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

Read Now : CRIME NEWS: पत्नी ने पति को रस्सी से गला घोंट कर मार डाला।

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV