Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

काशी सांसद स्केचिंग प्रतियोगिता, जिले में होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

वाराणसी।। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर बताया कि काशी सांसद स्केचिंग प्रतियोगिता, काशी सांसद पेंटिंग प्रतियोगिता, काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता, काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, काशी सांसद खेल प्रतियोगिता एवं काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जिसके लिए प्रतियोगिताओ का लोगो, पोर्टल और क्यू आर कोड लॉन्च किया जा चुका हैं।

जिससे इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अब अपना पंजीकरण आदि की कार्रवाई कर सकेंगे। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसे निर्धारित समयावधि में सकुशल संपन्न कराए जाने, प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारी समय से पूर्ण कर लिए जाने तथा अधिक से अधिक लोगों की इसमें सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु नोडल एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि काशी सांसद स्केचिंग प्रतियोगिता-2024 एवं काशी सांसद पेंटिंग प्रतियोगिता-2024 आगामी 25 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2024 तक प्रस्तावित है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को काशी सांसद पेंटिंग एवं स्केचिंग प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नगरीय क्षेत्र के लिए अपर नगर आयुक्त एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) का दायित्व होगा कि कार्यक्रम की भव्यता एवं व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाय।

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों, कालेजों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों से समन्वय कर अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराया जायेगा। आमजन की सहभागिता हेतु सभी स्टेक होल्डर से बात की जा रही है। बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब, आई.एम.ए, रेड क्रास, होटल एसोशिएशन, पत्रकार एसोशिएशन, नाविक एसोशिएशन, पेंशनर एसोशिएशन, आटो एसोशिएशन, घाट समितियां, विभिन्न क्लव आदि से बात करके अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चिन्हित किया जायेगा। स्थानीय पार्षद, कोटेदार, आशा, आंगनवाडी एवं संगीत क्षेत्र से जुडे आइकान लोगों से सहयोग लेकर प्रत्येक वार्ड से प्रतिभागियों को चिन्हित किया जाएगा।

काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव-2024 आगामी 23 नवंबर से 10 दिसम्बर, 2024 तक प्रस्तावित है। अपर जिलाधिकारी, नगर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का नोडल अधिकारी नामित है, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी प्रतियोगिता को नियम व शर्ते को अपडेट करते हुए कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर सूची फाइनल करने एवं विधावार प्रत्येक कार्यक्रम स्थलो पर इन्स्ट्रूमेन्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगें। कार्यक्रम का पंजीकरण 15 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गया है।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि सभी प्रतियोगिता के इवेन्ट्स की इण्टर यूनिवर्सिटी कार्यक्रम की रणनीति व रूपरेखा बनाकर विश्वविद्यालय के समस्त विभाग के छात्रों के बीच व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक छात्र प्रतिभाग कर सके। विश्वविद्यालय में सभी ग्रुप से समन्वय कर सहभागिता बढ़ायी जायेगी। किस विश्वविद्यालय में किस स्थान पर कौन सा कार्यक्रम आयोजित होगा, इस हेतु संबन्धित विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी अन्य विभाग यथा संगीत कला संकाय, फाइन आर्ट, ललित कला संकाय, नाट्य कला संकाय आदि के विभागाध्यक्ष से समन्वय कर स्थान निर्धारित किया जाएगा।

समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी प्रतियोगिता में आमजन की सहभागिता हेतु सभी स्टेक होल्डर के साथ बैठक एवं बात की जाय। बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब, आई.एम.ए, रेड कास, होटल एसोशिएशन, पत्रकार एसोशिएशन, नाविक एसोशिएशन, पेंशनर एसोशिएशन, आटो एसोशिएशन, घाट समितियां, विभिन्न क्लब इत्यादि से बात करके अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चिन्हित किया जाय, प्रत्येक वार्ड से प्रतिभागियों को चिन्हित किया जाय।

इसमें स्थानीय पार्षद, कोटेदार, आशा, आंगनवाडी एवं संगीत क्षेत्र से जुडे आइकान लोगों से सहयोग लिया जाय। दिव्यांग व्यक्तियों को जोड़ने का भी प्रयास किया जाय, शहर से अलग-अलग कलाओं के आइकॉन से समन्वय कर अधिक से अधिक पंजीकरण में सहयोग लिया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी नगर, प्रशासन, वित्त राजस्व, उप जिलाधिकारी सदर, राजातालाब, अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, क्षेत्रीय कीडाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, सांस्कृतिक अधिकारी, जोनल अधिकारी, संबन्धित खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

urjanchaltiger.com में उत्तर प्रदेश की खबरे लिखता करता हूं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV