Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Video : लखीमपुर में 2 दलित बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने के मामले में केस दर्ज,4 गिरफ़्तार!

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में जब दो दलित बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जिले के निघासन इलाके में बुधवार शाम दो सगी बहनों के शव एक खेत में पेड़ से लटके मिले। दोनों लड़कियां दलित समुदाय की हैं।

मृत बच्चीयों की मां का आरोप है कि बुधवार दोपहर पड़ोस के गांव के 3 युवकों ने उसकी बेटियों को उठाकर ले गए और फिर हत्या कर शव पेड़ से लटका दिए।

इस घटना में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। लखीमपुर खीरी के एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।”

लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या

इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने निघासन चौराहे पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया।

लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV