Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने लिया असम राज्यपाल के पद की शपथ

वाराणसी ।। असम के श्रीमंता शंकर देव इंटरनेशनल ऑडिटोरियम गुवाहाटी में मंगलवार को नए राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने शपथ लिया। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई ने नये राज्यपाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी, इस मौके पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उनके कैबिनेट सहयोगी भी मौजूद थे। इस अवसर पर काशीवासी भी बने साक्षी।

इस मौके पर महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य काशी को याद करना नहीं भूले, समारोह में काशी से भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में गुवाहाटी (असम) पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों में क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया, केंद्रीय खादी ग्रामोउद्योग के सदस्य एवं पुर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी, काशी क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अशोक राय, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, मधुकर पाण्डेय, गणपति यादव आदि ने नई जिम्मेदारी के लिए राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को हर हर महादेव के उद्घोष के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी।

oath as Assam Governor

इस मौके पर असम राजभवन में ख़ुशी का माहौल था, राज्यपाल ने भी काशी से पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों से मुलाक़ात के दौरान काशीवासियों का कुशलक्षेम पूछा, बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ एवं रामनगर स्थित माँ मनसा देवी का ध्यान किया। राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य को असम का राज्यपाल बनाने के साथ ही मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार राज्यपाल के रूप में दिया गया है, इससे भाजपा काशी क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

बतादें कि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष के तौर पर लक्ष्मण आचार्य का कार्यकाल बेहतरीन रहा है। कार्यकर्ताओ के बीच बेहद लोकप्रिय श्री आचार्य ने काशी क्षेत्र के दो बार अध्यक्ष पद का पदभार बड़ी कुशलता से पूर्ण किया, उनके कार्य काल में सभी चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत मिली थी। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी, साथ ही श्री आचार्य के नेतृत्व क्षमता की सराहना की।

उन्होंने कहा कि श्री आचार्य का जन्म व कर्म स्थलीय रही वाराणसी का रामनगर, उन्होंने संगठन को मजबूती देने के लिए कई पदों पर कार्य करते हुए भारतीय राजनीति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने एक शिक्षक के रुप में भी देश की सेवा की, अब दो राज्यों की जिम्मेदारी राज्यपाल के तौर पर मिली है जिसे भी वे बखूबी निभाएंगे।

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

urjanchaltiger.com में उत्तर प्रदेश की खबरे लिखता करता हूं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV