Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

मुकुलारण्यम महाविद्यालय में मंत्री ने किया 50 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित

वाराणसी।। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध सिगरा स्थित मुकुलारण्यम महाविद्यालय के परिसर में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने अंतिम वर्ष के कुल 50 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने भारतीय परिदृश्य में डिजीटलीकरण के महत्व को समझाते हुए स्मार्टफोन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कोरोना काल की विभीषिका का स्मरण कराते हुए ऑनलाइन शिक्षा की जरूरत तथा उसके लिए जरूरी संसाधनों को उपलब्ध कराने हेतु सरकार की संकल्पबद्धता और क्रियान्वित योजनाओं से अवगत कराया। पूरे विश्व में भारतवासियों के बढ़ते मान और 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर भारत के लिए युवाओं के योगदान की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में महाविद्यालय तथा देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के निदेशक प्रो. शंभू उपाध्याय तथा प्रबंधक अजय कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य आगंतुकों का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कौशिकी सेठ ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया, उसके उपरान्त महाविद्यालय के निदेशक प्रो. शंभू उपाध्याय ने स्वागत व्यक्तव्य दिया, कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुमन सिंह ने किया।

इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी आर.एन सिंह, मंत्री के पीआरओ गौरव राठी, डॉ. हरदत्त शुक्ला, सौरभ राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्रवक्ता मनीष पांडेय, डॉ. अनुराग गुप्ता, दुर्गेश मणि तिवारी, डॉ. विनीत कुमार सिंह आदि की अग्रणी भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्रबंधक अजय कुमार तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञाप किया।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV