उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर में NCL खड़िया प्रोजेक्ट 01 नम्बर काटे पर ट्रेलरों की भिड़त हो गई। जिसमें सिंगरौली के खिरवा गांव के निवासी 23 वर्षीय ट्रेलर चालक प्रदीप विंद पिता तेज प्रताप विंद गम्भीर रूप घायल हो गया।
बताया जा रहा है चालक प्रदीप विंद ट्रेलर पीछे से समाने वाले ट्रेलर की गति से जा रहे थे अचानक सामने वाला ट्रेलर पीछे आने लगा, जिससे दोनों की जोरदार भिड़त हो गई। जिससे प्रदीप विंद का एक पांव टूट गया है। वहां पर मौजूद लोगों द्वारा घायल को उपचार के लिए हॉस्पीटल भेजा गया।
NH 39 : दुर्घटना होती है तो संबंधित विभाग के विरूद्ध होगी कार्यवाही।