वाराणसी।। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए बनाई गयी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के क्रम में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा दिनांक 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 तक तीन माह का विशेष सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जन-जागरूकता हेतु पावर ग्रिड के वाराणसी उपकेन्द्र द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ठटरा सेवापुरी, वाराणसी में 16 अक्टूबर को छात्रों के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें उपस्थित 280 छात्रों में से कुल 26 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
उक्त प्रतियोगिता में कक्षा-8 के बंटी प्रथम, कक्षा-7 की रोशनी द्वितीय एवं कक्षा-7 की ही नेहा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि कक्षा-8 के आकिबुल, अंजली एवं आकांक्षा गिरी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, विजेता छात्र-छात्राओं को पावरग्रिड के उप वरिष्ठ महाप्रबंधक राजकुमार एवं उप महाप्रबंधक आलोक जायसवाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पावरग्रिड के मानव संसाधन प्रभारी बिनोद कुमार, प्रबंधक डी.के मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रबली पटेल, शिक्षिका वंदिता, कल्पना आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सुनीता दीक्षित ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रबली पटेल ने छात्रों को इस प्रकार के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने के लिए पावरग्रिड का धन्यवाद ज्ञापित किया।