वाराणसी।। प्रो. मनीष अरोरा, व्यावहारिक कला विभाग, दृश्य कला संकाय को 25 नवम्बर 2024 को विश्विद्यालय द्वारा विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, ये पिछले 17 वर्षो से व्यावहारिक कला विभाग में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है एवं इन्होंने इसी विभाग से अपनी स्नातक, परास्नातक एवं शोध की शिक्षा प्राप्त की है। इसी दौरान वर्ष 2013-14 में इन्होंने अपनी रमन पोस्ट डॉक्टरल फेलोषिप की उपाधि जान्स हाप्किंस विष्वविद्यालय, बाल्टीमोर, युनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से प्राप्त कि, इसके साथ ही इन्होंने जार्डन, मलेषिया, सिंगापुर एवं हांगकांग जैसी अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेकर एवं मेन्टर बनकर अपने अुनभव को साझा किया।
अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान इन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय प्रदर्षनियों और प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं अनेक पुरस्कार प्राप्त किए। इन्होंने शिक्षा मंत्रालय, निति आयोग, निसबड, उत्तर प्रदेष टुरिज्म, भारतीय प्राद्यागिकी संस्थान, काशी हिन्दू विश्विद्यालय केे साथ ही इन्होंने 10 से ज्यादा रिसर्च प्राजेक्ट भी किया है और 40 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इनके नेतृत्व में विभाग नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होने की उम्मीद करता है। विभाग के अध्यापकों ने इनकी उपलब्ध्यिों के लिए एवं विभागाध्यक्ष बनने के अवसर पर इन्हें बधाई देता है।