लखनऊ।। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक , एक पालतू पिट बुल कुत्ते ने अपनी 82 वर्षीय मालकिन को बुरी तरह नोच लिया, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
क्या है मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल दहला देने वाली घटना लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र की है। जहां एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी 82 वर्षीय मालकिन को बुरी तरह नोंच लिया, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। मृतक महिला रिटायर टीचर थीं। इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है।
क्या कहा कुत्ते के मालिक ने
कुत्ते के मालिक अमित ने बताया, “मैं काम पर गया था जब मुझे इसकी सूचना मिली तो मैं घर आया, तब तक मेरी मां के साथ ये हादसा हो चुका था।”
खूनी पिटबुल डॉग को 14 दिनों की हिरासत में
संयुक्त निदेशक पशु कल्याण अरविंद कुमार राव ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “हमारी टीम उस पिट बुल कुत्ते को पकड़कर ले आई है। हम उसके व्यवहार की स्टडी करेंगे कि, क्यों उसका इस तरीके का स्वभाव उत्पन्न हुआ और उसने अपनी मालकिन को काटा। निदेशक डॉ अरविंद राव ने कहा कि, खूनी पिटबुल डॉग को 14 दिनों की हिरासत में रखा गया है।”
पिटबुल ब्रीड के डॉग को नहीं पालने की अपील
लखनऊ नगर निगम ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें पिटबुल ब्रीड के डॉग को नहीं पालने की अपील की गई है।
लखनऊः एक पालतू पिट बुल कुत्ते ने अपनी 82 वर्षीय मालकिन को बुरी तरह नोच लिया, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।
कुत्ते के मालिक अमित ने बताया, "मैं काम पर गया था जब मुझे इसकी सूचना मिली तो मैं घर आया, तब तक मेरी मां के साथ ये हादसा हो चुका था।" pic.twitter.com/bOnpNUb7r9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2022