Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

मण्डल का चुनाव लोकतात्रिक एवं एसोसिएशन के बायलॉज के अनुसार

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे ओ.बी.सी. एसोसिएशन वाराणसी मण्डल का द्विवार्षिक अधिवेशन एसोसिएशन के मण्डल कार्यालय पर जोनल अध्यक्ष रामहरख यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया। अधिवेशन में जोनल महामंत्री एस.बी. यादव भी सम्मिलित रहे। अधिवेशन की कार्यवाही सुबह 11:00 से लेकर शाम 4 बजे तक चली जिसमें मण्डल तथा शाखाओं के सदस्य एवं पदाधिकारी भारी संख्या उपस्थित रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए महामंत्री ने बताया कि विगत 25 वर्षों से मण्डल में एसोसिएशन अपना कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मण्डल के निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा ओ.बी.सी. वर्ग के रेल कर्मचारियों के समस्याओं के साथ-साथ संगठन को प्राप्त सुविधाओं के सम्बन्ध में मण्डल प्रशासन को अवगत कराता रहा परन्तु मण्डल प्रशासन द्वारा एसोसिएशन द्वारा उठाये गये किसी भी बिन्दू पर सुचारु रुप से कार्यवाही न करने का मन बनाया हुआ है, इसके लिए मण्डल पदाधिकारियों को एक जुट होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है। जिससे एसोसिएशन के साथ-साथ रेल कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान कराया जा सके।

अधिवेशन में मण्डल का चुनाव लोकतात्रिक एवं एसोसिएशन के बायलॉज के अनुसार कराया गया जिसमें सर्वश्री आनन्द प्रकाश सिंह- मण्डल अध्यक्ष, शशिकान्त यादव कार्यकारी अध्यक्ष, कन्हैया सिंह यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामविलास चौहान उपाध्यक्ष, जगदीश यादव उपाध्यक्ष, बृजेश सिंह यादव उपाध्यक्ष, बी.एन. यादव मण्डल मंत्री, दीपक कुमार वर्मा संयुक्त मण्डल मंत्री, सुजीत कुमार संयुक्त मण्डल मंत्री, नरेन्द्र कुमार संयुक्त मण्डल मंत्री, राजू यादव, राजेश कुमार यादव मण्डल कोषाध्यक्ष, राजेश यादव मण्डल संगठन मंत्री, मण्डल कार्यालय मंत्री दीपक, रमाकान्त यादव, आर.डी यादव, धनन्जय यादव एवं अनिल कुमार, सहायक मण्डल मंत्री एवं सर्वेन्द्र कुमार मण्डल ऑडिटर के रुप में चुने गये।

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

urjanchaltiger.com में उत्तर प्रदेश की खबरे लिखता करता हूं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV