UP News : जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा गांव के महतो टोले में खेत के पास बिजली के तार में करंट उतरने से एक ही गांव के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भारी हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना के बाद कस्बे में शोक छा गया। ग्रामीणों के मुताबिक, खेतों में फसल और जानवरों की सुरक्षा के लिए लगाई गई बाड़ में करंट फैलने से तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने खेत में करंट लगने से मरे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे भेज रहे हैं। इस घटना के बाद सख्त निर्देश दिए गए। ग्रामीणों से अपील की गई कि देहात क्षेत्र में कहीं भी केबल लगी हो तो पुलिस को सूचना दें, ताकि पुलिस केबल लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर सके।