मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्य की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में टीम गठित कर शहर के 4 स्पॉ सेंटरो में एक साथ रेड कार्यवाही की गई। पुलिस ने मौके से 13 लड़कियों को बचाया, जिन्हे असम, नागालैंड, उड़ीसा, कोलकाता और अन्य राज्यों से लाया गया था।
छापा मार कार्यवाही के दौरान सिंगरौली जिले में संचालित अंजली सुधांशू स्पा सेंटर व 777 स्पा सेन्टर में मसाज करने वाली युवतियां व ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पाये गए। वहीं आपत्तिजनक सामग्रियों को भी पुलिस ने जब्त किया है। मामले में दो स्पा सेंटर संचालक और उसके मैनेजर के विरूद्ध PITA Act के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है।