छोले-कुलचे देखते ही Virat Kohli के मुंह में आया पानी, राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा ! देखें वीडियो

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने Virat Kohli से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। यह किस्सा IND vs AUS के मैच के दौरान का है। जब छोले कुलचे देखते ही विराट कोहली सब भूल गए
राहुल द्रविड़ ने बताया, की जब मैच के दौरान विराट आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और उनसे कुछ बातचीत कर रहे थे। तभी एक शख्स छोले-कुल्चे लेकर विराट कोहली के सामने आया। छोले-कुल्चे पर नजर पड़ते ही विराट बहुत खुश हो गए। उनका मूड पूरा बदल गया। फिर उन्होंने उस शख्स को इशारा करते हुए अंदर जाने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें : –Amritsari Pindi Chole Recipe : अमृतसरी पिंडी छोले बनाने की आसान रेसिपी।
इसके बाद राहुल द्रविड़ मुस्कराने लगते हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया।
'It wasn't Chhole Bhature, it
was..: Rahul Dravid on Virat
Kohli's viral food parcel video
during 2nd Test #INDvAUS #RavindraJadeja #Jadeja #RahulDravid #RohitSharma #ViratKohli #Ashwin #axarpatel pic.twitter.com/JlnKxRoLAx— Hits Talks (@RKhabr) February 19, 2023