Tech

Vivo ने 6.64 इंच के Full HD+ LCD डिस्प्ले और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया Vivo Y36

Vivo Y36 : Vivo चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने Octa-Core Snapdragon 680 SoC के साथ Vivo Y36 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसके 4G और 5G दोनों वर्जन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y35 को रिप्लेस करेगा। इसके 4G वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB Storage है। Vivo कंपनी ने Y36 के 5G वर्जन के Specification के बारे में जानकारी नहीं दी।

Vivo कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में IDR 33,99,000 (करीब 18,700 रुपये) में लॉन्च किया है। इसे Aqua Glitter और Meteor Black कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे इंडोनेशिया में कंपनी के Online Store से Pre-Order किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 5G वर्जन के क्रिस्टल ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक रंग में उपलब्ध होने की खबर है।

इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 650nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.64 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले है। यह Android 13 आधारित FunTouch पर चलता है। यह 8GB RAM और 256GB Storage के साथ Octa-Core Snapdragon 680 SoC द्वारा संचालित है। इसकी स्टोरेज को एक्सटर्नल SD Card की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल Nano Sim स्लॉट हैं। इसकी दोहरी रीयर कैमरा इकाई में 50MP प्राथमिक कैमरा और 2MP सेंसर शामिल है। इसमें फ्रंट डिस्प्ले के ऊपर 16MP का कैमरा है।

Vivo Y36 में 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 15 मिनट में 30 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में GPS, ब्लूटूथ v5.1, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 164.06mm x 76.17mm x 8.07mm और वजन 202 ग्राम है। वीवो ने इस हफ्ते भारत में अपने Y100 और Y100A स्मार्टफोन के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है। इसके बाद Vivo Y100 के 8GB +128GB Variant की कीमत 23,999 रुपये और Y100A के 8GB+256GB Variant की कीमत 25,999 रुपये कर दी गई है। साथ ही कुछ बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर 2,000 रुपये तक के कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है।

Google News
Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!