Tech

6.78 इंच का Display और 120Hz Refresh Rate के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रहा Vivo V29

Vivo V29 : Vivo के Upcoming Smartphone Vivo V29 Lite के बारे में लीक्स आने शुरू हो गए हैं। Vivo कंपनी इस Series को लॉन्च करने की तैयारी में नजर आ रही है। इसे जून में लॉन्च करने की बात कही जा रही है। Latest Update से फोन के कुछ Specification का पता चला है। यहां पता चलता है कि कंपनी इस पर दिलचस्प Specification में Qualcomm Snapdragon Chipset की तरह इसमें हो सकता है। इसके साथ ही 120Hz Refresh Rate वाली AMOLED Display की भी जानकारी मिली है।

Vivo V29

Vivo V29 Lite कंपनी का अगला Smartphone हो सकता है जो Vivo V29 Series का हिस्सा हो सकता है। एक Tipster ने इस फोन के Specification का खुलासा किया है। Tipster Sudhanshu Ambor ने मिडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा किया कि फोन में 120Hz Refresh Rate के साथ 6.78 इंच का Display होगा। इसका Resolution Full HD Plus बताया जा रहा है। यह एक AMOLED Panel होगा, इसे कहा जाता है की यह फोन Qualcomm के Snapdragon 695 Chipset द्वारा संचालित होगा। इसे Adreno GPU के साथ जोड़ा गया है।

Vivo V29

Vivo के इस Upcoming Smartphone में Processor के साथ 8GB RAM और 128GB Storage दी जा सकती है। इसमें Storage बढ़ाने के लिए एक MicroSD Card Slot भी होगा। यह डिवाइस Android 13 Out Of The Box के साथ आ सकता है। इसके Camera की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 64MP का Main Camera देखा जा सकता है।

Vivo V29

Vivo V29 फोन में Triple Rear Camera होने की बात कही जा रही है। 64 Megapixel के लेंस के साथ ही दूसरा लेंस 2 Megapixel का और तीसरा सेंसर 2 Megapixel का होगा, जिसे Depth Shooter कहा जा रहा है। Selfie के लिए डिवाइस के Front में 16 Megapixel का Camera दिया जा सकता है। Connectivity के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Dual SIM, Wi-Fi, Bluetooth और एक USB Type-C Port देखने को मिल सकता है। Power के लिए डिवाइस में 44W Fast Charging के साथ 5000mAh की Large Battery आ सकती है। Vivo कंपनी ने कुछ दिन पहले Vivo V29 Series को लॉन्च किया था।

Vivo V29

Google News
Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!