Fashion

Wedding Jwelery : शादी में पहने ये ज्वेलरी आपको मिलेगा ट्रेंडी और गॉर्जियस लुक, देखे डिज़ाइन

Wedding Jwelery : महिलाओं का गहनों से एक खास रिश्ता होता है और हो भी क्यों नहीं? महिलाओं की सोलह श्रृंगार में आभूषण खास भूमिका निभाते हैं। चाहे पुराना समय हो या वर्तमान समय, ज्वैलरी का चलन बदलता जा रहा है। चाहे शादी समारोह हो, पार्टी हो, त्यौहार हो या कोई सामान्य अवसर हो, सभी महिलाओं को आभूषण पहनना पसंद होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस वेडिंग सीजन आप किस तरह की ज्वेलरी पहन सकती हैं।

पर्ल ज्वेलरी (Pearl Jwelery)

Wedding Jwelery : शादी में पहने ये ज्वेलरी आपको मिलेगा ट्रेंडी और गॉर्जियस लुक, देखे डिज़ाइन

मोती के बारे में क्या… मोती के आभूषणों का फैशन नया नहीं, सालों पुराना है और आज भी महिलाएं कहती हैं कि मोती के आभूषण पहनना उनकी पहली पसंद है। समय के साथ मोती के आभूषणों में कई बदलाव आए हैं जिसने इसे पहले से बेहतर बना दिया है। लेकिन इस ज्वेलरी की सबसे खास बात ये है कि इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. आपको मोतियों में चोकर्स, क्वीन नेकलेस, लेयर्ड नेकलेस और स्टाइलिश ट्रेंडी ज्वेलरी भी मिलेंगी। मोती के आभूषण हर लुक को क्लासी और खूबसूरत बनाते हैं।

एमराल्ड ज्वेलरी (Emerald Jwelery)

Wedding Jwelery : शादी में पहने ये ज्वेलरी आपको मिलेगा ट्रेंडी और गॉर्जियस लुक, देखे डिज़ाइन

पन्ना के आभूषणों का प्रयोग विशेष रूप से विवाह के अवसरों पर किया जा सकता है। इस ज्वेलरी का लुक आपके किसी भी पहनावे को गौरवान्वित कर सकता है। यह ज्वेलरी अन्य ज्वेलरी की तुलना में थोड़ी भारी होती है, इसलिए इसे किसी खास फंक्शन या खास पोशाक के साथ पहनना सबसे अच्छा होता है। यह ज्वेलरी आपको रॉयल लुक देने में मदद करती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि पन्ना के साथ हीरा, सोना और कुंदन का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लगता है।

ऑक्सिडाइस्‍ड ज्‍वेलरी (Oxidised Jwelery)

Wedding Jwelery : शादी में पहने ये ज्वेलरी आपको मिलेगा ट्रेंडी और गॉर्जियस लुक, देखे डिज़ाइन

ऑक्सीडाइज़्ड गहनों का अपना चलन है। वैसे ये कोई नया ट्रेंड भी नहीं है लेकिन इस साल इसने वापसी की है और इसे न सिर्फ सेलिब्रिटीज बल्कि हम जैसी आम महिलाएं भी खूब पसंद करती हैं। इस ज्वेलरी को किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। इसमें सिंपल और हैवी दोनों तरह की ज्वेलरी शामिल है। इसे आप साड़ी, सलवार कमीज, लहंगा और वेस्टर्न वियर के साथ आसानी से पहन सकती हैं। ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी किशोरों की सबसे पसंदीदा ज्वेलरी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!