Wedding Lehenga Collection : ये डिजाइनर ब्राइडल लहंगा बढ़ा देगा आपकी खूबसूरती, देखें कलेक्शन

Wedding Lehenga Collection : शादी का सीजन शुरू हो गया है और लहंगा पहनने का मौका भी। वैसे तो लहंगा चोली आप दूसरे मौकों पर भी पहन सकती हैं, लेकिन खास शादी के मौकों पर इसे पहनना एक परंपरा बन गई है। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन लहंगा लुक ट्राई करने की सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए खास वेडिंग लहंगा डिजाइन लेकर आए हैं। आप इसे किसी और की शादी या यहां तक कि अपनी शादी समारोह में भी पहन सकते हैं।
Velvet Bridal Lehenga
ये खूबसूरत वेलवेट मैरून लहंगा बहुत ही डिज़ाइनर है इसके निचे हाथियों का डिजाईन बना हुआ है जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है। इसका ब्लाउज बेल्ट स्टाइल का है जो आपको बहुत ही क्लासी लुक देगा। शानदार लुक के लिए इस डिज़ाइनर लहंगे को एक बार ट्राई जरुर करें।
Red net bridal lehenga choli
ये खूबसूरत रेड ब्राइडल लहंगा बहुत ही आकर्षक है। अगर आपको ज्यादा हैवी वर्क वाला लहंगा नही पसंद तों आप ऐसे सिंपल और बॉर्डर वर्क वाले लहंगा अपनी शादी में पहन सकती है। इसमें बहुत ही खूबसूरत बॉर्डर वर्क है और इसका दुपट्टा भी बेहद खूबसूरत है।
Purple Bridal Lehenga
ये पर्पल कढ़ाई वाला लहंगा बहुत ही शानदार लुक दे रहा है। अगर आप अपनी शादी में कुछ नए रंग के लहंगा डिजाईन पहनना चाहती है तों आप इस अनोखे पर्पल कलर के लहंगे को पहन सकती है। इसे पहनने के बाद आपको बहुत ही रॉयल लुक मिलेगा।