Fashion

Wedding Lehenga Collection : ये डिजाइनर ब्राइडल लहंगा बढ़ा देगा आपकी खूबसूरती, देखें कलेक्शन

Wedding Lehenga Collection : शादी का सीजन शुरू हो गया है और लहंगा पहनने का मौका भी। वैसे तो लहंगा चोली आप दूसरे मौकों पर भी पहन सकती हैं, लेकिन खास शादी के मौकों पर इसे पहनना एक परंपरा बन गई है। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन लहंगा लुक ट्राई करने की सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए खास वेडिंग लहंगा डिजाइन लेकर आए हैं। आप इसे किसी और की शादी या यहां तक ​​कि अपनी शादी समारोह में भी पहन सकते हैं।

 Velvet Bridal Lehenga

Wedding Lehenga Collection : ये डिजाइनर ब्राइडल लहंगा बढ़ा देगा आपकी खूबसूरती, देखें कलेक्शन

ये खूबसूरत वेलवेट मैरून लहंगा बहुत ही डिज़ाइनर है इसके निचे हाथियों का डिजाईन बना हुआ है जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है। इसका ब्लाउज बेल्ट स्टाइल का है जो आपको बहुत ही क्लासी लुक देगा। शानदार लुक के लिए इस डिज़ाइनर लहंगे को एक बार ट्राई जरुर करें।

Red net bridal lehenga choli

Wedding Lehenga Collection : ये डिजाइनर ब्राइडल लहंगा बढ़ा देगा आपकी खूबसूरती, देखें कलेक्शन

ये खूबसूरत रेड ब्राइडल लहंगा बहुत ही आकर्षक है। अगर आपको ज्यादा हैवी वर्क वाला लहंगा नही पसंद तों आप ऐसे सिंपल और बॉर्डर वर्क वाले लहंगा अपनी शादी में पहन सकती है। इसमें बहुत ही खूबसूरत बॉर्डर वर्क है और इसका दुपट्टा भी बेहद खूबसूरत है।

Purple Bridal Lehenga

Wedding Lehenga Collection : ये डिजाइनर ब्राइडल लहंगा बढ़ा देगा आपकी खूबसूरती, देखें कलेक्शन

ये पर्पल कढ़ाई वाला लहंगा बहुत ही शानदार लुक दे रहा है। अगर आप अपनी शादी में कुछ नए रंग के लहंगा डिजाईन पहनना चाहती है तों आप इस अनोखे पर्पल कलर के लहंगे को पहन सकती है। इसे पहनने के बाद आपको बहुत ही रॉयल लुक मिलेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!