
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने 2003 में अपने ससुर धीरूभाई अंबानी के नाम पर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) की शुरुआत की थी। नीता अंबानी भारत की सबसे रिच महिला होने के साथ ही एक बिजनेसवुमन भी हैं। नीता अंबानी की हर चीज बेहद खास होती है, तो जाहिर सी बात है कि उनका स्कूल भी खास होगा। तो आइए जानते हैं, क्या हैं धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की खास बातें ? What are the special features of Dhirubhai Ambani International School? जो उसे बाकी स्कूलों से अलग बनाती हैं।
- धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई के टॉप स्कूलों में एक है।
- यह स्कूल 7 मंजिला इमारत में बना हुआ है और यह बांद्रा के BKC कॉम्प्लेक्स में स्थित है।
- यहाँ LKG से लेकर 12 स्टैंडर्ड तक के बच्चों को शिक्षा दी जाती है।
- इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की क्वालिफिकेशन दी जाती है।
- फीस की बात करें तो, इस स्कूल में LKG से लेकर 7 स्टैंडर्ड के बच्चों की सालाना फीस ₹170000 के करीब है।
- जबकि क्लास 8 से 12 स्टैंडर्ड के बच्चों की फीस 4 से 12लाख रुपए के करीब है।
- नीता अंबानी की हर बात खास है, तो वहाँ पढ़ने वाले बच्चे कैसे आम हो सकते हैं। इनके स्कूल में शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर जैसे सेलिब्रिटीज के बच्चों ने पढ़ाई की है। अभी भी कई स्टार किड्स पढ़ाई कर रहे हैं।