
Nita Ambani की हर बात खास है। तो जाहिर सी बात है, कि उनके स्कूल (धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल) में पढ़ने वाले बच्चे भी आम बच्चे नहीं बल्कि खास होंगे। देश की जानी-मानी हस्तियों और बॉलीवुड स्टार के बच्चे उनके स्कूल में पढ़ते हैं। तो आइए जानते हैं किन-किन सेलिब्रिटीज के बच्चों ने उनके स्कूल में पढ़ाई की है या अभी भी पढ़ रहे हैं।
इसमें सबसे पहला नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आता है। शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। इसके अलावा उनकी बेटी सुहाना खान ने भी इसी स्कूल से एजुकेशन हासिल की है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के दोनों बच्चे सारा और अर्जुन तेंदुलकर ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है।
इनके अलावा सारा अली खान, जहान्वी कपूर, और अनन्या पांडे ने भी नीता अंबानी के स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन भी इसी स्कूल में अपनी पढ़ाई कर रही है। नीता अंबानी के स्कूल में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मौजूद है। इस स्कूल की फीस भी आम आदमी की सोच से कहीं ज्यादा है।